संवाद, दिल से Samwaad Dil Se

नमस्कार दोस्तों संवाद, दिल से, पॉडकास्ट में आप सभी दोस्तों का स्वागत करती हूं, दिल से ! मैं आपकी होस्ट डॉ विजेता सहाय इस पॉडकास्ट के माध्यम से आप सभी से जोड़ने का प्रयास करते हैं . संवाद एक माध्यम है अभिव्यक्ति का, संवाद दोनों पक्षों द्वारा दिल खोलकर होना चाहिए . संवाद का उद्देश्य अभिव्यक्ति कर पाना होता है. संवाद का उद्देश्य सजीव जीवन चित्र प्रस्तुत करना , मन के भावों को वाणी द्वारा व्यक्त कर पाना संवाद को जीवंत कर देता है . कहा जाता है ……………….. रिश्ते अंकुरित होते हैं , जिंदा रहते हैं संवाद से………… महसूस किए जाते हैं संवेदनाओं से ……… जिए जाते हैं दिल से ……….. मुरझा जाते हैं गलतफहमीओं से………….. बिखर जाते हैं अहंकार से ......... और ………मर जाते हैं शीत युद्ध से हम सभी को संवाद करते रहना चाहिए दिल से, इस पॉडकास्ट में हम सभी श्रोताओं के साथ जीवन के अनुभव , कहानियां, किस्से साझा करेंगे और एक दूसरे को सशक्त बनाने का प्रयास करते रहेंगे ……. धन्यवाद , संवाद करते रहेंगे …… Visit us at www.drvijetasahay.com

by Dr. Vijeta Sahay - 1 episodes

Suggested Podcasts

Josh Talks

Monika Mohanya

Sumit Malviya

ANNAVI JAIN

Radio Nasha - HT smartcast