Women Onain Drive

महिलाएं परिवार और समाज के विकास में एक महत्वपूर्ण स्थान है । पिछले कुछ दशकों में वह समाज के आर्थिक और सामाजिक कार्यों में सक्रियता से अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है, पर आज भी पुरुष प्रधान इस समाज में महिलाओं को उचित स्थान नहीं मिला है । वह आज भी तरह तरह की सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक गतिविधियों में अत्यधिक दोहन का शिकार हो रही है । एक महिला ना केवल अपने परिवार की ही देखरेख में निपुण है बल्कि वह संपूर्ण समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण हिस्सा भी है । महिलाओं को जागरूक करना उनके अधिकारों के प्रति उन्हें सचेत करना और उनमें आत्मविश्वास पैदा करना आज हमारा मुख्य लक्ष्य है । महिला सशक्तिकरण का मतलब है महिलाओं को आजादी , आजादी उन्हें अपने तरीके से जीवन जीने की । जिस तरह से वह जीना चाहती हैं । महिलाएं अपनी कौशल को पहचाने और अपने हुनर को अत्याधुनिक जानकारी से उम्दा करें ताकि वह किसी भी तरह के फैसले लेने में सक्षम बने ।

by Group of home maker's women - 23 episodes

Suggested Podcasts

Sanjay Kumar Goswami

मोनिका & राजेश

Manthir Das Mahant

Ananyafinancial Services

REAL ZEAL BY NAMAN CHAUDHARY

Pranay Sevekar & nupoor raje

Tarun Abhichandani