अमन आकाश पॉडकास्ट

यहाँ आप वो सीखेंगे जो आप किसी स्कूल में नहीं सीखते , घरों में नहीं सीखते और अपने समाज से भी नहीं सीखते। अगर सही समय पर सही प्रेरणा, सही गुरु , सही ज्ञान व सही मौका मिल जाये तो कोई भी न तो औसत दर्जे का रहेगा न औसत दर्जे की जिंदगी जियेगा। इस पॉडकास्ट द्वारा हमारी कोशिश यही है कि आपको सही प्रेरणा, सही ज्ञान मुहैया करवाया जाये ताकि आप इंसानी जिंदगी के इस मौके को सफलता में बदल सकें। जिन्दा हो तो कुछ होना चाहिए। हर कमजोरी , हर तंगी , हर मुश्किल हल होनी चाहिए।