प्यूबिक हेयर (गुप्तांग के बाल) हटाने चाहिए? Why Do We Have Pubic Hair
वक्त के साथ लोगों में इंटिमेट हाइजीन के लिए अवेयरनेस बढ़ी है जो कि अच्छी बात है लेकिन क्योंकि अब भी इसके बारे में इतनी खुलकर बात नहीं होती ऐसे में कई बार लोग उन चीजों पर विश्वास कर लेते हैं जो उन्हें बताई जाती है इन्हीं में से एक है प्यूबिक हेयर यानी जननांग के आसपास के बाल हटाना... लोगों को ये बड़े भद्दे और गंदे लगते हैं लोगों को लगता है कि पर्सनल हाइजीन के लिए इन्हें हटवाना जरूरी है क्या सच में? चलिए पता करते हैं...