Journalist Jailed Under Nsa For Criticising Pm Modi And Bjp Led Manipur Govt
मणिपुर के एक रिपोर्टर को बीजेपी सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तोहीन करना महंगा पड़ा। रिपोर्टर को मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत एक साल तक हिरासत में रखने की सजा सुनाई गई है। सूत्रों की मानें तो 39 वर्षीय पत्रकार किशोर चंद्र वांगखेम को पहले भी हिरासत में लिया गया था। बता दें उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो के जरिये मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह और साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की थी। #बीजेपी,#नरेंद्रमोदी,#मोदी,