करोड़ों बच्चों के भोजन व शिक्षा पर संकट
ज़िंदगियों की रक्षा, पीड़ाओं पर मरहम और भविष्य की बेहतरी के लिए योजना, कोविड-19 संकट काल में यूएन की तीन प्राथमिकताएं विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपात समिति में सर्वसहमति, कोविड 19 अब भी है अंतरराष्ट्रीय चिंता वाली सार्वजनिक स्वास्थ्य एमरजेंसी स्कूली आहार बंद होने से 37 करोड़ बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य पर मंडरा रहा है संकट