कोविड-19 के ख़िलाफ़ लड़ाई में यूएन वॉलन्टियर्स की मुस्तैदी
भारत में संयुक्त राष्ट्र के वॉलन्टियर्स (स्वयंसेवक) सरकार के साथ मिलकर 58 ज़िलों में समन्वयक के रूप में काम कर रहे हैं और इस नेटवर्क से अनेक अन्य स्वयंसेवक जुड़े हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र वॉलन्टियर्स (यूएनवी) नामक इस नैटवर्क में पिछले कुछ सालों में लगभग आठ हज़ार युवा क्लब और महिला मंडल भी शामिल किए गए हैं और सभी कार्यकर्ता युवाओं से संबंधित कार्यों को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं.