पंचतंत्र (Panchatantra) - बगुला भगत और केकड़ा।
पंचतंत्र की इस कहानी में सुनिए, कैसे एक ढोंगी बगुला मासूम जानवरों को मूर्ख बना कर उन्हें खा जाता है, और कैसे एक केकड़ा इस का बदला लेता है। सीख : किसी की भी चिकनी चुपड़ी बातों में आ कर उसका विश्वास नहीं करना चाहिए। जाँच परख कर ही हर कार्य करना चाहिए।