Kitne Saavan Dekhoge - Dastakhat Season2

कितने सावन देखोगे ? जून की और कितनी गर्मियां  तुम्हारे पास है और कितनी ठंडी चादरों में लिपटी मौसमों को सुबहों की गर्म चाय की चुस्कियों से गुनगुना करने का अवकास है !अपने प्यार, परिवार, चाहने वालों के बीच और कितने शामें बीतने वाली है ! या फिर, और कितनी बार हमे वो करने का मौका मिलने वाल है जिसे हम एक बार फिरसे करने की तमन्ना रखते  है ?क्या लगता है आपको, कितने सावन देखोगे ? ~Connect with me at https://dastakhat.hubhopper.comMy Youtube Channelhttps://www.youtube.com/poetrypodcastaurgaaneYou can also DM me on my Instagramhttps://www.instagram.com/prasadinspired/Conceived, Written, and Hosted by Prasad Babu VijayaShukriya !!!

2356 232