Chaar Sahibzaade
21 दिसंबर से 27 दिसंबर का सप्ताह बलिदानी सप्ताह के तौर पर मनाया जाता है। यह उन 4 साहिबजादों की याद में समर्पित है,जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी।लेकिन मुगलों के सामने नहीं झुके। आज हम सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों अजीत सिंह,जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेहसिंह के बारे में बताने जा रहे हैं।