गर्व से कहता हूं, मैं हिंदू: अमीश
पूर्वजों की कहानियों के प्यार ने हमें इतिहास में गुम होने से बचा लिया। वरना कितनी सभ्यताएं ध्वस्त हो गईं। यह कहना है शिव ट्राईलजी और रामचंद्र सीरीज के लेखक अमीश का। उनकी नई किताब सुहेलदेव भी आ गई है। अमीश का मानना है कि भारतीय समाज में पौराणिक गाथाओं के प्रति बढ़ता क्रेज हिंदुओं का पुनर्जागरण है। इस तरह के और भी दिलचस्प पॉडकास्ट सुनने के लिए www.navbharatgold.com पर लॉग इन करें।