अक्सर हमारी उनकी जब बात हुआ करती थीं

अक्सर हमारी उनकी जब बात हुआ करती थीं बड़ी सुहानी अक्सर वो रात हुआ करती थीं दूर शहर में रहकर कितना पास हुआ करते थे कितने हसीन वो ज़ज्बात हुआ करते थे कितनी थी आसपास वो बात हुआ करती थी दुनिया कि ऐसी कोई ना बात हुआ करती थीं अक्सर हमारी उनकी जब भी बात हुआ करती थीं बड़ी सुहानी वो अक्सर रात हुआ करती थीं जिम्मेदारियों के ना वो साथ हुआ करती थीं करते थे कुछ भी हम प्लान बनाया करती थी उड़ती थी सारी सैलरी जब हम घूमने जाया करते थे ना थी कोई समस्या ना ही कोई फ़िक्र थी ना थी कभी उदास ना उसका कोई जिक्र था व्यक्त ऐसा बदला हम भी बदल चुके थे जिम्मेदारियों में वो भी ऐसे खो चुके थे ना बातें थी पुरानी ना तुम ही वही थे अक्सर हमारी उनकी जब बात हुआ करती थींबड़ी सुहानी अक्सर वो रात हुआ करती थी

2356 232