Ep 9 Viral Video - 'थप्पड़बाज' कलेक्टर रणबीर शर्मा बेवजह युवह को जड़ा था थप्पड़, सरकार ने हटाया ।

थप्पड़बाज' कहिए या यू कह लीजिए कि मनमर्जी कलेक्टर...एक बार फिर से देखिए और गौर से देखिए...सड़क पर खड़े एक युवक को पुलिस अधिकारियों के बीच में एक व्यक्ति 'थप्पड़बाज' मार रहा है। सिर्फ 'थप्पड़बाज' से ही तसल्ली नहीं मिली, पुलिस को बुलाया और फिर लाठी से पिटाई की....उसके बाद इस डीएम साहब को तसल्ली मिली।ये डीएम हैं, हां सही सुना आपने, ये डीएम हैं...हालांकि अब कलेक्टर को पद से हटा दिया है। अब पूरा मामला क्या था वो भी जान लीजिए.

2356 232