Ep 7 Vaccine Blood Clotting - वैज्ञानिकों का खुलासा, वैक्सीन से शरीर में क्यों जम रहे थे खून के थक्के?
कोरोना वायरस की वैक्सीन से कुछ लोगों को ब्लड क्लॉट यानी खून के थक्के जमने की भी दिक्कत आई. यानी उनके शरीर में खून के थक्के जम गए. जिसे लेकर दुनिया भर में काफी बवाल हुआ. वैक्सीन पर कुछ दिनों के लिए अस्थाई रोक भी लगा दी गई. लेकिन अब वैज्ञानिक इस पहेली को सुलझाने के करीब पहुंच चुके हैं. अब जर्मनी के वैज्ञानिकों का ये दावा है कि उन्होंने उस चेन रिएक्शन का पता लगा लिया है, जिसकी वजह से शरीर में खून के थक्के जम रहे थे....बता दें कि जॉन्सन एंड जॉन्सन और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लेने के बाद कुछ जगहों पर ब्लड क्लॉट के मामले सामने आए थे.