Ep 5 Twitter, Whatsapp सरकार से आमने सामने आए, क्या देश में बंद होना है भविष्य.

नए आईटी नियमों को लेकर भारत सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हॉट्सएप और ट्विटर के बीच तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही.. मामला कोर्ट पहुंच गया है तो ट्विटर ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए देश में खतरा बताया है.. लेकिन क्या इन ऐप के जाने की भारत में उल्टी गिनती शुरू हो गयी है.. क्या ये कंपनिया बंद हो जाएगी.. ये तमाम सवाल बताएंगे.

2356 232