Ep 39 Rahul Gandhi ने वैक्सीन की कमी और GDP पर पीएम मोदी पर किया वार, शेयर किया चार्ट और क्या लिखा ?
कोरोना से देश में हालात इतने खराब हैं कि आए दिन विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने से नहीं चुकती है....कभी अस्पतालों में बेड्स की कमी तो कभी देश में ऑक्सीजन की भरपाई नहीं होने पर कांग्रेस बीजेपी को आरे हाथ लेना नहीं भूलती है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते शनिवार यानी 22 मई को एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने निशाने पर लिया. राहुल गांधी ने एक तीखे ट्वीट में कहा, "कोई टीका नहीं। सबसे कम जीडीपी। सबसे ज्यादा कोरोना से मौतें हो रही और इस पर भारत सरकार की प्रतिक्रिया क्या है? पीएम सिर्फ रोते हैं।"