Ep 38 Pulwama Attack - 2019 में शहीद पति से किया वादा पत्नी निकिता लेफ्टिनेंट बन पूरा की ।

ये हिंदुस्तान की बेटी का वो जज्बा है जिसे अब मिलिट्री बैंड की धून सलाम कर रही है। ये हिदुंस्तान की बेटी का वो हौसला है जिसके आगे गमों का पहाड़ भी सिर झुकाए खड़ा है।ये निकिता कौल हैं, पुलवामा शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल की पत्नी। जिनका नाम अब लेफ्टिनेंट नितिका कौल ढौंढियाल हो गया है। निकिता के कंधे पर जब लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने दो-सितारे लगाए तो वो वादा पुरा हो गया जो निकिता ने अपने पति को आखिरी विदाई देते वक्त किया था। याद कीजिए साल 2019.....जब पुलवामा में आंतकियों से लड़ते हुए मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल शहीद हो गए थे उस वक्त निकिता की शादी हुए सिर्फ 9 महीने हुए थे। शहीद विभूति शंकर का तिरंगे में लिपटा शव जब उनके घर देहरादून लाया गया था तब निकिता ने सैल्यूट कर उन्हें आखिरी विदाई दी थी। निकिता ने उसी वक्त ये भी कह दिया था कि वो अपनी पति के अधूरे काम को पूरा करना चाहती है....यही उन्हें सच्ची श्रदांजलि होगी.

2356 232