Ep 35 Petrol - diesel price - चुनाव के बाद फिर से जनता परेशान, तेल की कीमतों का हो गया शतक.
पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए तो उसके बाद पूरे देश में एक बार फिर से झटका लगने लगा है... ये झटका है पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का... हालांकि ऐसा लग रहा था कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों कंट्रोल में रहेंगी लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद अब फिर से तेल की कीमतों में इजाफा शुरु हो गया है... और इजाफा भी ऐसा वैसा नहीं भयानक वाला... ऐसा इजाफा की कई शहरों मेम तो पेट्रोल की कीमतों सेंचुरी लगा रही है.