Ep 34 Pakistan ने China की मद्द से बनाई वैक्सीन, पर पूछा- प्रभावी कितना, तो क्या कहा ?
देशभर में कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीन तैयार है। भारत, अमेरिका, रूस, इंग्लैंड समेत कई देशों ने वैक्सीन को तैयार कर लिया है। इस सिलसिले में अब कोरोना संकट से जूझती पाकिस्तान ने भी अपनी एक होममेड वैक्सीन को बनाने का दावा किया है। पाकिस्तान ने वैक्सीन का नाम PakVac Covid-19 Vaccine रखा है.... मंगलवार यानी 1 जून को एक समारोह के दौरान पाकिस्तान ने इसे लॉन्च भी कर दिया। इस वैक्सीन के बारे में जानकारी डॉक्टर फैसल सुल्तान ने दी। सुल्तान प्रधानमंत्री इमरान खान के हेल्थ एडवाइजर भी हैं। इसके पहले पाकिस्तान चीन और रूस से वैक्सीन खरीद रहा था।