Ep 30 Mehul Choksi - पहले भारत से भाग एंटीगुआ गया, अब वहां से भी भाग गया मेहुल चोकसी।
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी और भारत सरकार का मोस्ट वांटेड अपराधी मेहुल चोकसी .....एंटीगुआ से भी लापता हो गया है........इस बात की जानकारी मेहुल के वकील विजय अग्रवाल ने दी है....उन्होंने कहा है कि मेहुल चोकसी सोमवार को अपने घर से निकला था और द्वीप के दक्षिणी हिस्से में एक प्रसिद्ध रेस्तरां में डिनर करने गया था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा है.