Ep 21 IAS Ranbir Sharma का विवादों से रहा है नाता, घूस से थप्पड़ तक.
छत्तीसगढ़ में ऐसा थप्पड़कांड हुआ जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दी... सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने एक युवक को थप्पड़ मारा... वीडियो वायरल होने के बाद सीएम ने डीएम के हेकड़ी निकाल दी और तत्काल डीएम को हटाने के निर्देश दे दिए... इस घटना के बाद रणबीर शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं... ये वही रणबीर शर्मा हैं जिन्हें कुछ साल पहले रिश्वतखोरी में एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.