Ep 18 Fact Check - वैक्सीन लगवाने के बाद मौत वाले वायरल खबर पर गगनदीप कांग ने बताई सच्चाई, क्या कहा?

कोरोना महामारी के बीच दुनिया के तमाम वैज्ञानिकों का भी मानना है कि कोरोना को वैक्सीन से खत्म किया सकता है। तो वहीं सोशल मीडिया इन दिनों एक खबर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें फ्रांस के नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर ल्यूक मॉन्टैग्नियर के हवाले से एक चौंका देने वाला दावा किया है। इस वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि वैक्सीन लगाने के बाद लोगों की मौत निश्चित है। अब इस दावे को लेकर भारत की प्रसिद्ध वैक्सीन वैज्ञानिक गगनदीप कांग ने बेबुनियाद बताया है.

2356 232