Ep 12 Cyclone Yaas - कोरोना संकट के बीच तूफान यास ने दी दस्तक, शुरू हुई बारिश.
एक तूफान गया और दूसरा आ गया... देश के पूर्वी तटीय इलाकों में यास तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है... ओडिशा के तटीय इलाकों में झमाझम बारिश हुई... बंगाल की खाड़ी में उठने वाला चक्रवाती तूफान पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भी दस्तक दे रहा है... मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले घंटों में ये बड़े तूफान में तब्दील होने जा रहा है... जिसे देखते हुए सरकार ने इससे निपटने की पूरी तैयारी की है.