Ep 10 Cyclone Yaas - इस तरह से तबाही मचा रहा है यास, अब यूपी पर नजरें !
चक्रवाती तूफान 'यास' ओडिशा तट से टकराया तो उसका असर भी काफी भयानक दिखा... अब ओडिशा से आगे दूसरे राज्यों में भी इसका असर भयानक रूप से देखा जा रहा है... पश्चिम बंगाल में यास से बर्बादी की तस्वीरें सामने आई , दीघा में समंदर किनारे स्थित दुकानें तबाह हो गई.