Ep 8 Cyclone Tauktae - का कहर बीच समंदर जहाज फंसा, 93 जिदंगी फंसी एक लाइफ जैकेट के साथ अरब सागर में.

17 मई को अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान ताउते इतना मजबूत हुआ कि मुंबई से लेकर गुजरात तक में तबाही का मंजर देखने को मिला.. इस तूफान की वजह से 620 से ज्यादा लोग बीच समुद्र में फंस गए थे जिसमें से 93 लोग अब भी लापता हैं.. ..जो पिछले 24 घंटो से ज्यादा समुद्र में हैं.. अरब सागर में भारतीय नौसेना के जहाज, हेलिकॉप्‍टर्स P305 बार्ज पर मौजूद 93 लोगों की तलाश में हैं जो उसके डूबने से पहले लाइफ जैकेट पहनकर समुद्र में कूद गए थे.. यह बार्ज मुंबई से करीब करीब 65-70 किलोमीटर दूर डूबा.. बार्ज पर कुल 273 लोग सवार थे जिनमें से 180 को बचाया जा चुका है। इसके अलावा तीन और वेसल समुद्र में भटक गई थीं.. लेकिन बाकि 3 में सभी को बचा लिया गया है.

2356 232