Ep 7 Covid HomeTesting - होम बेस्ड कोरोना टेस्टिंग के क्या हैं फायदे, नुकसान और भारत में इसकी जरूरत क्यों?

कोरोना महामारी के बीच अब आप घर पर ही खुद से कोरोना टेस्ट कर सकते हैं. ICMR ने कोरोना के लिए होम बेस्ड टेस्टिंग किट को मंजूरी दे दी है....यह एक होम रैपिड एंटीजन टेस्टिंग यानी RAT किट है. इसका यूज कोरोना के हल्के लक्षण या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हुए लोग कर सकते हैं...हालांकि होम बेस्ड टेस्टिंग किट के ज्यादा परीक्षण की सलाह नहीं दी गई है....ICMR के अलावा डीसीजीआई ने भी होम बेस्ड टेस्टिंग किट की बाजार में बिक्री की मंजूरी दे दी है. लेकिन, यह टेस्टिंग किट तुरंत बाजार में उपलब्ध नहीं होगी, इसे व्यापक रूप से उपलब्ध होने में कुछ समय लगेगा....तो इससे क्या फायदें हैं और कैसे इसका इस्तेमाल करें...इसके बारें में जानना भी जरूरी है।

2356 232