Ep 6 Covaxin की देश में भारी कमी, जिम्मेदार कौन? कैसे होगा कोरोना मुक्त भारत का सपना पूरा ?
कई राज्यों की केंद्र से इस वक्त एक ही शिकायतें हैं, वो है वैक्सीन की कमी....अब वैक्सीनेशन को जारी रखने के लिए दिल्ली, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु समेत कई राज्यों ने ग्लोबल टेंडर निकाल दिया। केंद्र से बार-बार वैक्सीन की मांग कर रहे हैं तो वही, स्वदेसी कोवैक्सीन की इतनी किल्लतें हैं कि राज्य सरकार को वैक्सीन ना मिलने के कारण सेंटर बंद करने पड़ रहे हैं...अगर जिनको वैक्सीन पहली डोज लग भी गई है तो दूसरी डोज के लिए दर-दर भटकने जैसे हालात हो गए हैं.