Ep 5 Coronavirus - Wuhan की लैब में सोचसमझकर बनाया गया कोरोना, ब्रिटेन और नॉर्वे के वैज्ञानिकों का दावा ।
देश कोरोना की दूसरी लहर से पार पाने की एक महीने से मशक्कत कर रहा है... दुनिया अब तक 35 लाख लोगों कोरोना से खो चुकी है.. अब कोरोना की उत्पत्ति को लेकर ब्रिटेन के डेलीमेल ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि ब्रिटिश इंटेलिजेंस ने भी लैब में कोरोना बनने की बात को संभव बताया है.. साथ ही ब्रिटेन अमेरिका की उस जांच टीम का हिस्सा भी होगा जो कोरोना की उत्पत्ति को लेकर जांच कर रही है.