Ep 2 Corona पर Baba Ramdev ने क्या कह दिया कि भड़क उठे डॉक्टर?
कोरोना के इलाज को लेकर एक बार फिर स्वामी रामदेव विवादों में आ गए हैं... रामदेव का एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में वो इलाज की ऐलोपैथी पद्धति को गलत ठहराते नजर आ रहे हैं... उनके इसी बयान पर विवाद शुरू हो गया है... डॉक्टरों के संगठन IMA ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बाबा रामदेव के खिलाफ केस करने की मांग की है.