Ep 8 Pakistani एक्ट्रेस Saba Bukhari ने डायरेक्टर के बारे में किया बड़ा खुलासा ।
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और यहां तक कि पाकिस्तानी इंडस्ट्री के स्टार्स तक ने यौन शोषण के खिलाफ चली मुहीम में अपनी आवाज उठाकर इंडस्ट्री की डार्क साइड को जनता से रूबरू करवाया है. कई एक्ट्रेसेज ने अपने साथ हुए शोषण की कहानी को तो बयां किया ही है, साथ ही ये भी बताया है कि कैसे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की चकाचौंध के पीछे काले दिल और काले इरादों वाले लोग रहते हैं, जो किसी को भी अपने शिकंजे में फांसने से नहीं चूकते. अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा बुखारी ने पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री उर्फ लॉलीवुड में होने वाले शोषण और कई गंभीर मुद्दों के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है.