Ep 5 NASA की वजह से अंतरिक्ष पर भिड़े दो अरबपति Elon Musk और Jeff Bezos.
दुनिया के दो सबसे अमीर शख्स एक बार फिर से आमने-सामने हैं.....पर इस बार मामला धरती का नहीं बल्कि अंतरिक्ष का है....जीहां हम बात कर रहे हैं Tesla के मालिक Elon Musk और ऐमजॉन के मालिक Jeff Bezos के बारे में....दरअसल, मस्क की कंपनी SpaceX को अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने करीब 3 अरब डॉलर का एक कॉन्ट्रैक्ट दे दिया है....जिसे लेकर बिजनस वर्ल्ड की ये दोनों नामचीन हस्तियां एक बार फिर से आमने सामने आ गई हैं.....बता दें कि इलॉन मस्क और Jeff Bezos दोनों ही नासा के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए कॉम्पटिशन में थीं पर नासा ने Jeff Bezos को तगड़ा झटका देते हुए ये ठेका इलॉन मस्क को दे दिया, जिसका मकसद साल 2024 में ऐस्ट्रोनॉट्स को चंद्रमा की सतह पर ले जाने के लिए अंतरिक्षयान स्टारशिप तैयार करना था....नासा ने इस मिशन के लिए इलॉन मस्क को चूना और मिशन का ये कॉन्ट्रैक्ट मस्क की कंपनी को दे दिया.