Ep 4 NASA - NASA के रोवर ने मंगल ग्रह से जमा किया Oxygen, इंसानों का रुकना हुआ और आसान.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा हमेशा ही अपने कारनामों से पूरी दूनिया को चौंकाता रहता है...अब एक बार फिर से नासा ने इतिहास रच दिया है........नासा ने मंगल ग्रह पर कार्बन डाईऑक्साइड की मौजूदगी के बीच 5.37 ग्राम ऑक्सीजन जमा किया है....जिससे इंसानी बस्ती बसाने का सपना साकार हो सकता है.....ऑक्सीजन जमा करने का ये काम मंगल ग्रह पर भेजे गए मार्स पर्सिवरेंस रोवर में लगे एक यंत्र ने किया है.....जिसका नाम है मॉक्सी अगर मॉक्सी से पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन निकाला जा सकता है तो भविष्य में मंगल ग्रह पर इंसानों की बस्ती बसाई जा सकती है....साथ ही इसका उपयोग वहां से लौटने वाले रॉकेट के ईंधन के रूप में भी किया जा सकता है...अगर भविष्य में नासा और स्पेसएक्स कुछ दिनों के लिए मंगल ग्रह पर एस्ट्रोनॉट्स को भेजेंगे तो इस तकनीक से उनके लिए कम से कम सांस लेने भर का ऑक्सीजन निकाला जा सकता है.