Ep 3 Mount Everest Cor.ona -दुनिया की सबसे ऊंची जगह पर किसे हुआ कोरोना?कैसे माउंट एवरेस्ट पर पहुंचा कोरोना
पूरी दूनिया में इम्यूनिटी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.....पर इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ भी काफी तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है.....हर बितते दिन के साथ कोरोना और भी भयावह होता जा रहा है....देश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा 30 लाख के करीब पहुंच चुका है.....कोरोना वायरस का जानलेवा संक्रमण अब दुनिया की सबसे ऊंची जगह, एवरेस्ट की चोटी पर भी पहुंच चुका है....खबरों के मुताबिक माउंट एवरेस्ट के बेस कैम्प में ठहरे एक पर्वतारोही जिनका नाम एरलेंड नेस बताया जा रहा है...वो संक्रमित हो गए थे......जिसके बाद उन्हें फौरन हेलिकॉप्टर के जरिए काठमांडू के एक अस्पताल में ले जाया गया.