Ep 49 Corona Virus Vaccine - चीन की वैक्सीन को लेकर अब क्या हो गया नया बवाल ?
चाइनीज वायरल मतलब कोरोना ने पूरे देश को परेशान कर दिया है... व्यवस्थाएं बिगाड़ दी है... घरों में लोगों को कैद करने के लिए मजबूर कर दिया है... बस शुक्र की बात ये है कि वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है... लेकिन चिंता इस बात को लेकर है कि कोरोना के आंकड़े कंट्रोल में नहीं आ रहे हैं.