Ep 48 Corona Virus Update - मई में कोरोना बेकाबू, 16 राज्यों में आउट ऑफ कंट्रोल, 5 राज्यों के हालात खराब !
भारत में कोरोना दिन ब दिन घातक होता जा रहा है और देशभर में दहशत का माहौल भी है...देश के कई राज्यों से कोरोना के डराने वाले आकड़ें सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 1 लाख 68 हजार, 912 नए केस सामने आए हैं...जबकि 904 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है...यही रफ्तार रही तो देश जल्द ही हर रोज़ दो लाख तक मामले दर्ज करने लगेगा....16 राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण से हालात सबसे ज्यादा चिंताजनक हैं...इन राज्यों में रोजाना संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है...सरकारी आंकड़ों के अनुसार इन 16 में से 6 राज्यों में पिछले 10 दिनों में हालात बेहद खराब हुए हैं.