Ep 32 Corona Death -कोरोना से अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा मौत, श्मशान घाट पर लगी लंबी लाइन।

कोरोना से हो रही मौतों पर सरकारी आंकड़ें भले ही कुछ कह रहें हो, श्मशान घाटों से मिल रही जानकारी और तस्वीरें कुछ और ही इशारा कर रही हैं। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रही है....शनिवार को रोजाना संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा डेढ़ लाख भी पार कर गया. छठी बार देश में एक लाख से ज्यादा कोरोना केस आए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 52 हजार 879 नए कोरोना केस आए और 839 लोगों की जान चली गई है...हालांकि 90 हजार 584 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. मौत के मामलों की बात करें तो साल 2020 में 17 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा मौत के मामले दर्ज की गई हैं.

2356 232