Ep 30 Corona Aerosol - लैंसेट की रिपोर्ट में अब तक का सबसे बड़ा दावा-हवा से फैलता है कोरोना ।

भारत समेत दुनियाभर के देशों में कोरोना महामारी का प्रकोप फिर से फैलता दिख रहा है। साथ ही यह तेजी से अपना रूप भी बदलता जा रहा है और भारत में यह स्थिति और भयावह हो चुकी है. इस बीच दुनिया के प्रमुख हेल्थ रिसर्च जर्नल लैंसेट ने कोरोना को लेकर बड़ा दावा किया है...लैंसेट में प्रकाशित एक रिव्यू में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस हवा के जरिए तेजी से फैलता है। वायरस को लेकर अब तक छपी अलग-अलग स्टडी का रिव्यू कर एक्सपर्ट्स ने अपनी बात को साबित करने के लिए कई कारण भी सामने रखे हैं।

2356 232