Ep 29 Corona Election - कोरोना काल चुनावी रैली, PM Modi पर उठे सवाल.
कोरोना काल और पश्चिम बंगाल... कोरोना की नई भयावह लहर के इस दौर में लोग बंगाल के हालात देखकर हैरान हैं... वहां खुलेआम चुनावी रैलियां हो रही हैं जिसमें भारी भीड़ जुट रही है... न केंद्र सरकार कुछ बोलने को तैयार है और न ही राज्य सरकार... इस मुद्दे को लेकर जहां एक तरफ जनता सवाल खड़े कर रही है तो वहीं विपक्ष ने पीएम मोदी को घेरा है.