Ep 19 Antilia Case - अब SACHIN VAZE के 'गुरु' PRADEEP SHARMA से क्या पूछताछ होने लगी है ?
एंटीलिया और मनसुख हिरेन केस ना जाने क्या क्या रंग दिखाएगा... एक पुलिसवाला जो कभी एनकाउंटर स्पेलिस्ट था... जिससे कभी अंडरवर्ल्ड थरथर कांपता था... वो आज साजिश रचने के आरोप में सलाखों के पीछे है... अब इस केस में सचिन वाझे को 23 अप्रैल तक कस्टडी में भेजा गया है.