Ep 13 WB Elelction - PM Modi ने चुनावी रैली में जो किया वो हो गया वायरल !
पश्चिम बंगाल में चुनावी शोर है... हर पार्टी चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक रही है... लेकिन मुख्य टक्कर बीजेपी और TMC के बीच देखने को मिल रही है... इस बीच पीएम मोदी की चुनावी रैली का एक वीडियो वायरल हो रहा है... जिसमें वो भाषण से पहले मंच पर एक कार्यकर्ता के पांव छूते नजर आ रहे हैं... बंगाल के कांथी में चुनावी रैली के दौरान मंच पर एक कार्यकर्ता आगे बढ़कर पीएम मोदी के पांव छूने लगा... जवाब में पीएम मोदी भी नीचे झुक गए... वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह मोदी ने कार्यकर्ता का अभिवादन स्वीकार किया और सम्मान में नीचे झुक गए.