Ep 7 UMPIRE'S CALL - DRS के नियम में 3 बदलाव, विकेट जोन बढ़ने से बल्लेबाजों को होगी दिक्कत.
भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में हुए क्रिकेट सीरीज में डिसीजन रिव्यू सिस्टम काफी विवादों में रहा था। इसमें LBW पर अंपायर्स कॉल को लेकर काफी सवाल उठे थे। साथ ही DRS के नियम पर दोबारा विचार करने की भी मांग उठी थी। पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अंपायर्स कॉल को जारी रखने का फैसला किया है। ICC क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट कमेटी ने साथ ही DRS के 3 नियमों में बदलाव किए हैं।