Ep 6 Toll Plaza - अब टोल प्लाजा का झंझट ही होने वाला है खत्म, ये है नई व्यवस्था.
हाईवे पर अकसर सफर के दौरान लोगों को एक परेशानी का सामना करना पड़ता है वो है टोल प्लाज का... सफर के दौरान देरी भी कई बार टोल प्लाजा पर ही होती है... क्योंकि कई बार यहां जाम की स्थिति पैदा हो जाती है और फिर खड़े रहिए... आने वाले दिनों में आपको सफर के दौरान टोल प्लाज वाले टेंशन से मुक्ति मिलने वाली है... जो मौजूदा टोल कलेक्शन सिस्टम चल रहा है उसे खत्म किया जाएगा और इसके लिए वक्त भी ज्यादा नहीं लगने वाला है... बस एक साल के अंदर ही ये भी काम पूरा हो जाएगा.