Ep 4 The Kapil Sharma Show - नए सीजन में नए अंदाज के साथ कपिल के शो में क्या होगा खास ?
.आपका फेवरिट 'द कपिल शर्मा शो जल्द ही टीवी पर लोगों को हंसाने वापस आ रहा है......कपिल शर्मा शो के इस नए सीजन में कई चीजें पहले की तरह ही होंगी लेकिन साथ ही इस बार तमाम चीजों को शो में फिर से शामिल किया जाएगा......एक रिपोर्ट के मुताबिक कपिल का कहना है कि वह इस बार अपनी क्रिएटिव टीम में कुछ नए चेहरों को शामिल करेंगे....शो में अभी कृष्णा अभिषेक, किक्कू शारदा, भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और अर्चना पूरण सिंह पहले से ही काम कर रहे हैं.