Ep 2 Suez Canal - समुंद्र में फंसा विशाल जहाज, लगा लंबा जाम, जहाज में सवार 25 भारतीय। क्या होगा बुरा असर ?
दिल्ली से 4300 किलोमीटर दूर मिस्र की स्वेज नहर में तीन दिन से एक विशालकाय शिप फंसा हुआ है. जिसका नाम है कार्गो। कार्गो जहाज के फंसने से लाल सागर और भूमध्य सागर में ट्रैफिक जाम लग गया है...कई देशों में पेट्रोलियम पदार्थों की डिलवरी में देरी हो रही है...ट्रैफिक जाम में कम से कम 10 क्रूड ट्रैकर फंसे हैं, जिनमें 13 मिलियन बैरल कच्चा तेल लदा है....काफी मशक्कत के बाद भी जहाज फंसा हुआ है और ऐसा भी कहा जा रहा है कि कार्गो को निकलने में 2 से 3 दिन और लग सकते हैं.