Ep 31 Bihar Board Result - चायपत्ती बेचकर घर चलाते हैं पिता, बेटी बनी बिहार टॉपर.

अगर मेहनत के साथ जुनून हो कुछ कर दिखाने का तो फिर मुश्किलें आड़े नहीं आतीं... ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बिहार की एक बेटी ने... ये हैं भागलपुर की नंदिनी भारती... 12वीं के आर्ट्स स्‍ट्रीम में नंदिनी पूरे राज्य की दूसरी टॉपर बनी हैं... भागलपुर के ही क्राइस्ट चर्च स्कूल से मैट्रिक करने के बाद नंदिनी ने TNB कॉलेज से इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है... नंदिनी ने 500 में से 461 यानि 92.2% अंक हासिल किए हैं..

2356 232