Ep 30 Bharat band 2021 - किन- किन दुकानों पर कल लटका रहेगा ताला, भारत बंद पर पूरी डिटेल जानिए
26 मार्च की तारीख याद कर लीजिए... घर से बाहर निकलना है तो तो खबर को अच्छे से देखिए क्योंकि कल यानि की 26 मार्च को भारत बंद है... भारत बंद मतलब कई तरह की दिक्कतें हो सकती है... बहुत सारी चीजें हैं जो बंद रह सकती हैं... इससे पहले भी 26 फरवरी को भारत बंद था हालांकि कुछ खास सेवाओं पर असर नीं पड़ा था.