Ep 29 Bengal Election 2021 - क्या है बांग्लादेश-बंगाल में मतुआ समुदाय का कनेक्शन? पीएम मोदी का बॉर्डर वार ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना काल में आज अपने पहले विदेश दौरे पर बांग्लादेश जा रहे हैं। पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होना है। पीएम बांग्लादेश में मतुआ समाज के मंदिर में दर्शन करने का भी प्लान है। मतुआ समाज का बंगाल की कई सीटों पर प्रभाव है. पीएम मोदी बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने पर कार्यक्रम में भी शामिल हो रहे हैं। इन सबके बीच इन दिनों चुनाव में जीत हार से ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 26 मार्च से दो दिवसीय बांग्लादेश दौरा चर्चा में है। दरअसल, बंगाल में बीजेपी ने अन्य पिछड़ी जातियों की राजनीति में अपना सुनहरा भविष्य देखा और उनको लुभाने में जुट गई। यहा जातिगत पहचान की राजनीति की अहमियत बढ़ रही है क्योंकि बीजेपी ने हिंदुत्व के छाते तले कई तबकों को लाने में कामयाबी हासिल कर ली है। उत्तर बंगाल में राजवंशी समाज और आदिवासी समाज के मतदाताओं की संख्या लगभग 50 लाख के आसपास है।