Ep 27 Assam Election - कांग्रेस से निकले बीजेपी में आए गेमचेंजर Hemant Biswas Sarma कुछ अलग हैं !

जैसे राष्ट्रीय राजनीति में अमित शाह को वर्तमान राजनीति का चाणक्य कहा जाता है ऐसे ही पूर्वोत्तर के चाणक्य हेमंत बिस्वा सरमा माने जाते हैं. 2016 में असम में बीजेपी को सत्ता में स्थापित कराने में किसी एक व्यक्ति का योगदान सर्वाधिक है तो वो है हेमंत बिस्वा सरमा. चुनावों से पहले कांग्रेस में प्रॉपर सम्मान ना मिलने के कारण वो 2015 में बीजेपी में शामिल हो गए थे और फिर पूरी कहानी ही बदल कर रख दी. 

2356 232