Ep 26 Antilia case - मनसुख केस में महाराष्ट्र एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 लोगों को किया गिरफ्तार.
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से भरी मिली स्कोर्पियो की जांच की परतें एक एक कर ऐसे खुल रहीं है..मानो थियेठर पर कोई पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म चल रही हो..जिसमें क्राइम, एक्शन, सस्पेंस सब कुछ है..पहले एंटीलिया के बाहर खड़ी गाड़ी में विस्फोटक का मिलना..फिर उस गाड़ी के मालिक की संदिग्ध हालत में लाश मिलना..फिर इस केस की जांच कर रहे एक हाई लेवल ऑफिसर का गिरफ्तार होना..कमिश्नर का तबादला, राज्य के ग्रहमंत्री पर 100 करोड़ महीने के हिसाब से वसूली के टारगेट का आरोप लगना..मतलब कहानी में सब कुछ है.