Ep 19 सरकार की ओर से हो गई भारी गलती, अब ये किया गया एलान.

बुधवार की रात खबर आई कि केंद्र सरकार की ओर से छोटी जमा योजनाओं के ब्याज दर में कटौती का एलान किया गया. एलान क्या हुआ हंगामा मच गया. अखबरों में खबरें सुबह तक छप गई और जैसे ही हंगामा शुरु हुआ सरकार की ओर से 24 घंटे के अंदर ही फैसले को वापस ले लिया गया.

2356 232